DHANKA JANJATI SAMAJ SAMITI DELHI

About Dhanaka Janjati Samaj Samiti, Delhi

Dhanaka Janjati Samaj Samiti, Delhi is a social and cultural organization dedicated to uniting the Dhanaka community, preserving its traditions, and working towards the overall development of our people.
Our mission is to promote education, health, economic empowerment, and a spirit of mutual cooperation, ensuring that future generations remain connected to our cultural heritage and values.

Through the Samiti, we organize various social, educational, and cultural programs such as matrimonial meets, scholarship assistance, career guidance, and the celebration of religious and cultural festivals.
We strongly believe that a united and aware community can progress faster, and our team works tirelessly to achieve this goal.

Our Key Objectives:

Reports & Notices

स्व श्री डाल चन्द जी आर्या की जीवनी

26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान श्री भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत में लागू किया गया! ओर 1950 में ही अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाया   इसके मुख्य सदस्य श्री जवाहरलाल नेहरू, डा. भीमराव अम्बेडकर, डा. राजेन्द्र प्रसाद, श्री बल्लभ भाई पटेल, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद थे! लेकिन डा. भीमराव अम्बेडकर जी ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई  वह सविधान के रचयिता भी है इसलिए उन्हें सविधान का निर्माता कहा जाता है! हम सभी डा. भीम राव अम्बेडकर जी को  करते हैं !

सविधान को बनाते समय डा. भीम राव अम्बेडकर जी ने  आरक्षण  में आने वाली सभी  जातियों  को शामिल करके  06 सितम्बर 1950 के आदेश में धानका जाति को  बोम्बे राज्य की अनुसूची में अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला था1950 में ही राज्यों का पुर्नगठन होने लगा था ओर 1956 में राज्य पुर्नगठन अधिनियम बना  जिसमें बोम्बे दो भागों में बट गया एक महाराष्ट्र बन गया ओर दूसरा बोम्बे का बनासकांठा गुजरात में चला गया माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में गया , जिससे माउंट आबू के धानका को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने लगा! इसके पश्चात जब राज्यों  का पुर्नगठन  हो गया तब 1950 के आदेश को संशोधन करके भारत सरकार द्वारा 1956 के आदेश में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में धानका जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया !

आज हम आपको धानका समाज के ऐसे महान आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होने धानका को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए काफी सघर्ष किया ओर अपना पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया उन्ह महापुरुष का नाम स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या है !

स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या अलवर के चमेली बाग, अखेपुरा में रहते थे वह बावलिया गोत्र के थे! यह बचपन से ही RSS  में शामिल हो गयें थे ओर जातिवाद होने की वजह से अपने नाम के साथ आर्या लगा लिया था! इनका जन्म 1921 में हुआ था! इन्होंने शादी नहीं की थी, यह बांस की खेती करते थे! इन्होंने एक संस्था बना रखी थी ओर आस पास के लोग अपना सामान इस संस्था को देते थे सरकारी विभाग इनसे बांस बांस का सामान खरीदते थे !

इसी दोराण भीखा जी भाई भील जो राजस्थान सरकार में Law and Justice वाणिज्यि मंत्री थे वह भी अनुसूचित जनजाति में आते है ओर स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या के परिचित भी थे. उन्होंने स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या से कहा कि आपका धानका समाज पूरे राजस्थान में रहता है! लेकिन आरक्षण केवल माउंट आबू में ही मिल रहा है ! इसके लिए आप सरकार को प्रस्ताव क्यों नहीं  लिखते ताकि आपके धानका समाज को पुरे राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का दर्जा  मिल सके !

30 अप्रैल 1962 को अलवर मे श्री भीखा जी भाई भील आदिवासी गणमान्य व्यक्तियो के तत्वावधान में एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें धानका जाति को पूरे राजस्थान में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का फैसला लिया गया! ओर 1962 में श्री डाल चन्द जी आर्या ने राजस्थान सरकार को एक प्रस्ताव लिखा कि धानका जाति पुरे राजस्थान में रहती है लेकिन माउंट आबू के धानका को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला हुआ है! इसलिए धानका समाज के लोगों  को सम्पूर्ण राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए !

1962 – 63  में राजस्थान सरकार द्वारा लोकुर कमेटी का गठन किया गया, लोकुर कमेटी के कहने पर राजस्थान सरकार  ने एक Rejected List निकाली गईऐसी जातियाँ जो अपने मापदंड पर खरी नहीं उतर रही थीजिसमें धानका जाति को यह कहकर मना कर दिया गया कि धानका जाति वर्तमान में आबू रोड़ तालुका में ही शामिल हैं जहाँ वह राजस्थान के अन्य जिलों में नहीं पाये जाते! यह जाति आम जनता के बीच दूर दूर तक फैल गई है ओर इन्होंने अपना आदिवासी मोड खो दिया है, इस जाति का शहरीकरण हो गया है !

इसके पश्चात स्व श्री डाल चन्द जी आर्या लगातार सघर्ष करते रहे समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए 1962 में अलवर मे सम्मेलन किया गया तथा 24 – 25 नवम्बर 1963  को गंगा नगर के सागरिया जिले किया गया जिसमें इस  विषय में पास किये गए प्रस्ताव को राजस्थान सरकार के पास  भेजा जा सके. साथ ही जयपुर अलवर में कई बार मिटिंग सभाऐ की राजस्थान सरकार लोकुर कमैटी, एडवाइजरी से लगातार सम्पर्क बनाये रखे! ओर 25 मई 1965  को श्री डाल चन्द जी आर्या ने अलवर जिले के लोक सभा के सदस्य श्री काशी राम जी गुप्ता से सिफारिश करके उनके द्वारा  एक बार फिर राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजा !

24 जुलाई 1965 में ही जयपुर के सरकट हाउस (सचिवालयमें लोकर कमेटी के साथ एक सभा आयोजन की जिसमें बी एन लोकर, सचिव विधि मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष, तथा . डी. पाईन, सचिव  सचिव गृह मंत्रालय के एन सुन्दरमनिदेशक दलित कल्याण  विभाग, सदस्य एच सी लिठ्ठा, सचिव राजस्थान सरकार, आदिवासी धानका समाज  संघ के प्रतिनिधि मंडल  श्री मोहन लाल जी अध्यक्ष अलवर जिला, धानका आदिवासी संघ श्री सोजी राम, तथा स्व.श्री डाल चन्द जी आर्या राजस्थान प्रान्तीय धानका आदिवासी संघ. अपने प्रतिवेदन सहित मिले उसी प्रतिवेदन के प्रति एडवाइजरी कमेटी का निदेश कि तहसील वार, जिलावार, धानका जाति अपनी सख्या की सूचना एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष की सेवा में, तथा अपने अध्यक्ष राजस्थान प्रान्तीय धानका आदिवासी संघ के कार्यालय में  भिजवा देवे! ओर भविष्य में अपना नाम का शुध्द नाम धानका लिखवाये सरकार से मिलने वाले संरक्षण सुविधाएं आपको निश्चित प्राप्त होगीतथा हम अपने आदिवासी नेता गणो से लोक सभा एव राज्य सभा के सदस्य है उनसे प्रर्थाना करते हैं कि धानका समाज के हित में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की कृपा करें.

ओर उनके प्रयास से 12 मई 1976 को राज्य सभा में बिल पास हो गया! जिसमें धानका जाति को पेरा  3,  क्रम सख्या 5 पर रखा गया!  Bill No. 59 /1976 dated 12 May 1976.

18 सितम्बर 1976 को Amendment Act  (संशोधन अधिनियम) पास किया गया!

ओर 20 सितम्बर 1976  भाग 13 के क्रम सख्या 04 पर धानका जाति को पूरे राजस्थान मे अनुसूचित जनजाति में  शामिल कर लिया गया!

श्री डाल चन्द जी आर्या का स्वगवास दिनांक 14 दिसम्बर 2006 को उनके निवास स्थान पर हो गया था, इनके निधन से पूरे राजस्थान में शोकाकुल छा गया था!

एसे महान व्यक्ति को जिन्होंने हमे आरक्षण का फायदा दिलाया ओर जिनकी वजह से आज हम उच्चेउच्चे फदो पर नौकरियां कर रहे हैं! हमें ऐसे महापुरुष को अपना आर्दश बनाना चाहिए जिनकी वजह से नौकरी, शिक्षा, हर क्षेत्र में आरक्षण का   फायदा दिलाया! उन महापुरुष की तस्वीर हमारे घरों में होनी चाहिये! हम किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम करते हैं तो सबसे पहले स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या का नाम लेना चाहिए यह हमारा कर्तव्य बनता है.

आपकी धानका जनजाति समाज  समिति ने वर्ष 2018 , 12वाॉं  धानका दिवस एवम प्रतिभा सम्मान समारोह  में स्व. श्री डाल चन्द जी आर्या को  मरण उपरांत आज ही के दिन धानका रत्न से सम्मानित किया गया था!

Other Members

Bula Ram Dhanka

(Sangrakshak)

Mohan Lal Kirar

(Chairman)

Babu Lal Mawar

(President)

Late Sh RajKumar Morwal

(Ex President)

Manohar Lal Mawar

(Gen. Secretary)

Ramesh Chand Morwal

(Add. Secretary)

Ranjeet Singh Solanki

(Cashier)

Ram Singh Nirwan

(Dy Cashier)

Radhey Shyam Mawar

(Yojanakar)